Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस मनाया

राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मुख्यालय के बीडीके अस्पताल परिसर में विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. शीशराम गोठवाल ने उपस्थित रोगियों को मुख की सफाई रखने की आवश्यकता, तरीके व अनेक मुख सफाई के फायदों से अवगत करवाया। विशिष्ट अतिथि के रूप में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र ढ़ाका ने बताया कि शरीर से जुड़ी अनेक गंभीर बीमारियों का सीधा जुड़ाव हमारे मुख की सफाई से होता है। इसलिए हमें अपने मुख की सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम में 70 रोगियों की जांच कर उपचार किया गया। डेंटल हाईजिनिष्ठ मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत इस बार थींक माऊथ, थींक हैल्थ थीम को लेकर आगामी पूरे सप्ताह अनेक शिक्षण संस्थाओं में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।