Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल की बैठक, सोशल मीडिया की अलग-अलग कमेटिया गठित

विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल की बैठक जिला मुख्यालय स्थित केशव आदर्श विद्या मन्दिर में प्रान्त मठ मन्दिर सह प्रमुख रामानन्द पाठक के सानिध्य एवं जिला मंत्री सीएम भार्गव की अध्यक्षता में भारत माता चित्र पर दीप प्रज्वलन कर प्रारम्भ की गई। सबसे पहले अखिल भारतीय शिक्षक प्रशिक्षण वर्ग खण्डवा मध्यप्रदेश में आयोजित वर्ग में भाग लेकर आये विक्की सैन चिराना का भगवा पहनाकर स्वागत किया गया। विहिप सामाजिक सरमरता के माध्यम से 24 अक्टुबर को वाल्मिकी जयंती पर जिला स्तर पर भव्य हिन्दु समरसता शोभा यात्रा (भगवा रैली) का आयोजन किया जाना प्रस्तावित हुआ। जिसमें समाज के सभी जिला प्रतिनिधियों से मिलकर कार्यक्रम पर चर्चा की जायेगी तथा समाज के अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोडऩे के लियें समाज सम्पर्क, मठ मन्दिर सम्पर्क, सोशल मीडिया की अलग-अलग कमेटी बनाकर कार्यकर्ताओं को कार्यभार दिया गया।