Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

झुंझुनूं में व्यापारी के साथ मारपीट से हुआ हंगामा

शहर के नेहरू मार्केट के पास स्थित बावलिया मार्केट में उस वक्त हंगामा मच गया जब सैकड़ों की संख्या में लोगों ने एक व्यापारी के प्रतिष्ठान पर आकर गाली – गलौज व धक्का-मुक्की कर मारपीट करने लग गए। इतने लोगों का एक साथ हमले से आसपास के मार्केट के लोगों में सन्नाटा सा पसर गया । जानकारी के अनुसार बावलिया मार्केट में स्थित छाज्जू राम जो की नेहरू मार्केट में साडिय़ों की होलसेल की दुकान को संचालित करता है उसकी दुकान पर अचानक लोगों ने हमला बोल दिया और उसके साथ गाली गलौज करने लगे भय के माहौल से छाज्जू राम सकते में आ गए और उन्होंने दुकान बंद कर दी। छाजूराम ने बताया कि यह लोग सूरजगढ़ क्षेत्र के रहने वाले हैं और वह नहीं जानते कि क्यों उन्होंने इसके ऊपर अचानक हमला बोल दिया। सूत्रों की माने मामला सटोरियो से जुड़ा हुआ है। वहीं खबर लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।