Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: झुंझुनूं मेडिकल कॉलेज के लंबित कार्य जल्द करें पूर्ण — कलेक्टर

Collector Arun Garg reviews pending works at Jhunjhunu Medical College

मेडिकल कॉलेज के लंबित कार्यों पर हुई विस्तृत समीक्षा

झुंझुनूं। झुंझुनूं मेडिकल कॉलेज के लंबित निर्माण और प्रबंधन कार्यों की समीक्षा
जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग की अध्यक्षता में मंगलवार को
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में की गई।
बैठक में कर्मचारियों की उपलब्धता, निर्माण कार्यों की प्रगति
और अन्य प्रशासनिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।


जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान होगा

कलेक्टर डॉ. गर्ग ने निर्देश दिए कि
मेडिकल कॉलेज के सामने जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए
नगर परिषद आयुक्त और तहसीलदार झुंझुनूं
संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

उन्होंने अधूरी बाउंड्री वॉल को शीघ्र पूर्ण कराने,
समसपुर रोड का चौड़ीकरण,
कॉलेज तक स्ट्रीट लाइट लगाने और
पीएचईडी द्वारा पेयजल सप्लाई व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए।


सड़क किनारे झाड़ियां हटें और शराब ठेका शिफ्ट हो

कलेक्टर ने कहा कि समसपुर रोड के किनारों पर झाड़ियों को तत्काल हटाया जाए।
साथ ही मेडिकल कॉलेज के पास स्थित शराब का ठेका
शिफ्ट करने की कार्रवाई की जाए।

उन्होंने चिकित्सा विभाग को इलेक्ट्रिसिटी सेफ्टी ऑडिट
करवाने के निर्देश दिए ताकि
विद्युत जनित दुर्घटनाओं की संभावनाएं समाप्त की जा सकें।


विभागों को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश

कलेक्टर ने सभी विभागों को कहा कि
वे आपसी समन्वय और समयबद्ध तरीके से
मेडिकल कॉलेज के लंबित कार्यों को गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करें।


बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में एडीएम अजय कुमार आर्य,
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. राकेश साबू,
एसडीएम कौशल्या बिश्नोई,
नगर परिषद आयुक्त दलिप पूनिया,
एवीवीएनएल एसई एम.के. टीबड़ा,
आरएसआरडीसी प्रोजेक्ट डायरेक्टर पवन जैन,
पीएचईडी अधिशासी अभियंता राकेश कुमार,
पीएमओ डॉ. जितेन्द्र भांबू और
वाइस प्रिंसिपल डॉ. दीपक सहित
अन्य अधिकारी मौजूद रहे।