Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

जलशक्ति मंत्री शेखावत आएगें झुन्झुनू

शहीद राहुल जांगिड़ की मूर्ति का अनावरण करगें ,

झुंझुनू, मंगलवार 11 अक्टूबर को केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत झुन्झुनू आएगें। झुन्झुनू सांसद नरेन्द्र कुमार ने बताया कि (मंडावा) ग्राम दीनवा (मंडावा – मुकुन्दगढ़ मुख्य सड़क) में गजेन्द्र सिंह शेखावत सुबह 10ः00 बजें शहीद राहुल जांगिड़ की मूर्ति का अनावरण करगें साथ में पूर्व अध्यक्ष सैनिक कल्याण बोर्ड प्रेमसिंह बाजौर भी रहेंगे। सांसद ने क्षेत्रवासिंयो से कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने की अपील की है।