Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu: MLC रिपोर्ट ऑनलाइन नहीं करने पर 7 संस्थाओं को नोटिस

CMHO issues notice to hospitals for MLC report non-compliance

झुंझुनूं। जिले की सात चिकित्सा संस्थाओं को मेडिलिपार पोर्टल पर एमएलसी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ऑनलाइन न करने पर सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।

कौन-कौन सी संस्थाओं को नोटिस

नोटिस पीएमओ एसडीएच चिड़ावा और खेतड़ी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सीएचसी बगड़, बुहाना, मंड्रेला, पीएचसी धनुरी और पचेरी कला के प्रभारियों को दिए गए हैं।

कारण और चेतावनी

डॉ. गुर्जर ने बैठक में कहा कि संबंधित संस्थाओं को तीन बार प्रशिक्षण और ओरियंटेशन दी जा चुकी है। कोर्ट के निर्देश पर निदेशालय इसकी गहन मॉनिटरिंग कर रहा है। इसके बावजूद पिछले 7 दिनों में संबंधित थानों से ऑनलाइन रिपोर्ट अपलोड नहीं की गई। यह गंभीर लापरवाही मानी जा रही है और किसी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

स्वास्थ्य शिविरों की तैयारियों के निर्देश

सीएमएचओ ने सभी प्रभारियों को सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित स्वास्थ्य शिविरों की तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। संभावित लाभार्थियों को पहले से सूचित किया जाए और शिविर आयोजन के बाद लाभार्थियों की सूचना पोर्टल पर अपलोड की जाए।

पूर्व समीक्षा

इससे पूर्व आरसीएचओ डॉ. दयानंद सिंह ने शिशु और मातृ स्वास्थ्य की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर सभी बीसीएमओ, बीपीओ और सीएचसी प्रभारियों ने भाग लिया।