Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला का जन्मदिन मनाया

झुंझुनूं, सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला के जन्मदिवस पर सोमवार को जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। माननगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कर सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला का जन्मदिन मनाया गया। इससे पहले कार्यालय में केक काटकर कार्यकर्ताओं को मुंह मीठा करवाया गया सांसद ओला के लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान झुंझुनूं शहर में अलग अलग जगह पौधे लगाए गए, उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी ली। अजमत अली ने बताया कि झुंझुनूं सांसद के जन्मदिन पर पौधारोपण अभियान शुरू किया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।इस दौरान जिला कार्यकारी अध्यक्ष खलील बुडाना उपसभापति राकेश झाझडिया पूर्व अध्यक्ष तैयब अली वरिष्ठ पार्षद मनफूल उमरकुरेशी प्रेम कस्वा रियाज चायल सलीम कबाड़ी राजकुमार डिगरवाल नवीन नायक पार्षद प्रतिनिधि इलियास अली उमेद खान राकेश झाझडिया सदरूद्दीन ठेकेदार पूर्व सरपंच रोहतास पूर्व पार्षद तौफीक सैयद सलीम चेजारा आनंद ओला बजरग लाल आदि मौजूद रहे।