Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

झुन्झुनू सांसद ने वंचित रहे नवलगढ़ एवं पिलानी विधानसभा के गॉवों को स्वीकृति दिलवाई

जल जीवन मिशन के तहत

झुन्झुनू, सांसद नरेन्द्र कुमार ने नवलगढ़ एवं पिलानी विधानसभा के वंचित रहे 269 गॉवों को जल जीवन मिशन के तहत 3,44,120 घरों में जल कनेक्षन स्वीकृत करवायें है। जल जीवन मिशन के तहत वंचित गॉवों को स्वीकृति देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का क्षेत्रवासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया।