Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू नगर परिषद के सफाई कर्मचारी का घर में मिला शव

झुंझुनू, झुंझुनू शहर के पीपली चौक में झुंझुनू नगर परिषद के एक सफाई कर्मी युवक का शव घर मे खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार झुंझुनू नगर परिषद के सफाई कर्मी बंटी पुत्र रमेश वाल्मीकि का है। जो सीकर जिले के रामगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। यह शहर के पीपली चौक क्षेत्र में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था। शनिवार दोपहर को पुलिस को पार्षद जुबेर खान के द्वारा एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बीडीके अस्पताल पहुंचाया गया। घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया और पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर साक्ष्य जुटाए गए।