Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू नगर परिषद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए घर घर होगा सर्वे

 नगर परिषद आयुक्त विनयपाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत नगर परिषद क्षेत्र में निवासरत जिन आवेदकों ने उक्त योजना में आवेदन पत्र भरे थे उन आवेदकों का याशी कन्सल्टिंग सर्विसेज प्रा. लि. के प्रनिनिधियों द्वारा योजना की गाईड लाईन अनुसार घर-घर जाकर निःशुल्क सर्वे किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना की अधिक जानकारी के लिए कम्पनी के अबनर प्लानर उत्कर्ष पाण्डेय के मोबाइल नम्बर 7230017032 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं। उन्होंने बताया कि पाण्डेय को सर्वे के दौरान चाहे गए आधारभूत दस्तावेज उपलब्ध करवाए एवं पूर्ण सहयोग प्रदान करें ताकि पात्र आवेदकों को योजना का शीघ्र ही लाभांवित किया जा सकें।