रोडवेज डिपो से जेपी जानू स्कूल तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
झुंझुनूं नगर परिषद की टीम ने मंगलवार को शहर की व्यस्त रोड नंबर 1 पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। यह अभियान नगर परिषद कार्यालय से शुरू होकर रोडवेज डिपो, खेतान अस्पताल और जेपी जानू स्कूल तक सड़क के दोनों ओर चलाया गया, जहां लंबे समय से फुटपाथ और सड़क किनारे अस्थायी अतिक्रमण बने हुए थे।
टीम ने रोड पर लगे ठेले, रेहड़ी, दुकानों के बाहर रखा अतिरिक्त सामान और अन्य अस्थायी ढांचों को हटवाते हुए मार्ग को साफ कराया, ताकि पैदल यात्रियों और वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सके।
आयुक्त बोचल्या ने दी सख्त हिदायत
नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या ने बताया कि शहर में अवैध एवं अस्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोड नंबर 1 पर आज की कार्रवाई इसी अभियान का हिस्सा है और यह 15 दिसंबर 2025 तक अलग-अलग स्थानों पर जारी रहेगा।
आयुक्त ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जिन दुकानदारों और राहगीरों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाया, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोबारा अतिक्रमण करने पर जुर्माना और सामान जब्ती जैसे कदम भी उठाए जा सकते हैं।
टीम की मौजूदगी और मौके पर कार्रवाई
अभियान के दौरान राजस्व अधिकारी अंगीश कुमावत और चिरंजीलाल के नेतृत्व में परिषद की टीम मौके पर मौजूद रही। इनके साथ स्वच्छता निरीक्षक अली हसन, संदीप, सतवीर, नारायण जमादार सहित सफाई कर्मियों की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया।
टीम ने पहले अतिक्रमणकर्ताओं को समझाइश दी, इसके बाद सड़क व फुटपाथ पर किए गए अस्थायी कब्जों को हटवाकर मार्ग को खाली करवाया। कार्रवाई के दौरान नगर परिषद का अतिक्रमण दस्ता भी सहयोग में लगा रहा, जिससे अभियान शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हो सका।
अभियान का उद्देश्य: सुरक्षित व सुगम यातायात
नगर परिषद के अनुसार, अतिक्रमण के कारण शहर की मुख्य सड़कों पर आए दिन जाम और अव्यवस्था की स्थिति बनी रहती है। रोड नंबर 1 पर रोडवेज डिपो और अस्पताल के आसपास हमेशा भीड़ रहती है, ऐसे में अतिक्रमण से दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है और एंबुलेंस सहित आवश्यक वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित होती है।
अधिकारियों ने बताया कि अभियान का उद्देश्य शहर को सुचारू, सुरक्षित और स्वच्छ यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराना है, ताकि आमजन को रोजमर्रा की आवाजाही में राहत मिल सके।
दुकानदारों को चेतावनी और अगला चरण
कार्रवाई के दौरान दुकानदारों को साफ शब्दों में आगाह किया गया कि वे अपनी दुकानों की सीमा से बाहर फुटपाथ या सड़क पर सामान नहीं फैलाएं। उन्हें दोबारा अतिक्रमण करते पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
नगर परिषद ने संकेत दिया है कि आगे हवाई पट्टी सर्किल, नेहरू मार्केट, नया बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए पहले ही सर्वे और चिन्हांकन किया जा चुका है।