Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं: “7 दिन में समस्या का समाधान नहीं तो होगी एफआईआर दर्ज”

Jhunjhunu Nagar Parishad meeting discusses sewerage and cleanliness issues

झुंझुनूं, नगर परिषद झुंझुनूं के लिए नियुक्त न्याय मित्र  के. के. गुप्ता ने नगर परिषद निकाय अधिकारियों की बैठक लेकर नगर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।

सीवरेज के पानी की समस्या गंभीर

गुप्ता ने स्पष्ट किया कि सीवरेज का पानी सड़कों पर आना एक गंभीर समस्या है। उन्होंने कहा कि यदि अगले 7 दिन में समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

गौशाला में बेसहारा गौ माता का उचित प्रबंध

उन्होंने कहा कि झुंझुनूं में बेसहारा गोमाता को 15 सितंबर तक गौशाला में रखने और उनके चारा-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

स्ट्रीट लाइट और सड़क मरम्मत कार्य

न्याय मित्र ने 7 दिनों के अंदर सभी स्ट्रीट लाइट ठीक करने के आदेश दिए हैं। ठेकेदार ने चार टीमों का गठन किया है जो सड़क के खड्डों को भरने का काम करेंगे।

सफाई व्यवस्था पर सख्ती

सफाई निरीक्षकों की कमी दूर करने और कचरा संग्रहण के लिए नया टेंडर जारी किया जाएगा। सफाई कार्य पर जीपीएस आधारित मॉनिटरिंग होगी।

मंदिरों के रास्तों को सुधारने के निर्देश

मंदिरों के पास के रास्तों को सुविधाजनक बनाने और प्लास्टिक की थैलियों के प्रयोग को बंद करने के लिए कपड़े की थैलियों का वितरण भी शुरू किया जाएगा।

जिम्मेदारी और जनता का सहयोग

न्याय मित्र गुप्ता ने अधिकारियों को जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए कहा और साफ-सुथरे, सुंदर, हरे-भरे शहर के लिए जनता से सहयोग की अपील की।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

नगर परिषद कमिश्नर  दिलीप पूनिया, अधिशासी अभियंता  रविंद्र मीणा, सहायक अभियंता  रोहित जांगिड़, सीवरेज ठेकेदार और अन्य अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे।