पुरस्कार वितरण व अनुशासित परेड के साथ हुआ आयोजन संपन्न
झुंझुनूं से शिक्षा एवं खेल की खबर
झुंझुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता (स्पोर्ट्स मीट) का समापन भव्य पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुआ।
विजेताओं को दिए गए पुरस्कार
समापन समारोह में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा—
“खेल केवल शारीरिक विकास ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सहयोग की भावना विकसित करते हैं।”
अनुशासित परेड रही आकर्षण का केंद्र
समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक एवं अनुशासित परेड प्रस्तुत की गई।
विभिन्न हाउस और कक्षाओं के विद्यार्थियों ने एकरूपता, अनुशासन और तालमेल का शानदार प्रदर्शन किया।
परेड के माध्यम से विद्यार्थियों ने एकता, अनुशासन और खेल भावना का प्रभावशाली संदेश दिया।
प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम
खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन विभिन्न वर्गों में परिणाम इस प्रकार रहे:
- कक्षा 1 (100 मीटर रेस)
- प्रथम: हसन
- द्वितीय: विहु जांगीड़
- तृतीय: निक्षिता
- कक्षा 2 (स्नेक वॉक)
- प्रथम: विनय
- द्वितीय: दक्ष
- तृतीय: अहिल
- कक्षा 3 (मंकी रेस)
- प्रथम: देवांक
- द्वितीय: रेहान
- तृतीय: फाजिल
- कक्षा 6 (200 मीटर रेस)
- प्रथम: ईशिका
- द्वितीय: अनुष्का
- तृतीय: आरूषी
- कक्षा 10 (कबड्डी)
- विजेता टीम – प्रथम स्थान
प्रधानाचार्या का संदेश
कार्यक्रम के अंत में परंपरानुसार विद्यालय ध्वज को सम्मानपूर्वक फोल्ड कर प्रधानाचार्या निधि सिहाग को सौंपा गया।
उन्होंने कहा—
“खेलों से विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, सहनशीलता और परिश्रम की भावना विकसित होती है, जो उनके भविष्य निर्माण में सहायक होती है।”
कार्यक्रम में रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़, राकेश झाझड़िया सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।