मण्डावा पुलिस ने 25 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार किया
मण्डावा। पुलिस थाना मण्डावा की टीम ने 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी रिछपाल को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत RPS के मार्गदर्शन में थाना मण्डावा की टीम ने यह सफलता हासिल की।
घटना का विवरण
दिनांक 22 जुलाई 2024 को हेतमसर फिलिंग स्टेशन के मैनेजर ओंकारमल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके कार्यकाल में आरोपी रिछपाल ने 17 लाख रुपये का गबन किया। जांच में बैंक रिकार्ड और अन्य साक्ष्यों से पता चला कि आरोपी ने कुल 25 लाख 17 हजार रुपये का गबन किया।
कार्यवाही और गिरफ्तारी
- आरोपी रिछपाल के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर से अग्रिम जमानत खारिज हुई।
- आरोपी को गिरफ्तार कर तीन दिन का रिमांड न्यायालय से लिया गया।
- अनुसंधान आगे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी:
रिछपाल, पुत्र गणपतराम, जाति जाट, निवासी हरितवालो की ढाणी, थाना अजीतगढ़, जिला सीकर।
पुलिस का संदेश
- पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी आर्थिक धोखाधड़ी या गबन की जानकारी मिलने पर तुरंत संबंधित थाने में रिपोर्ट करें।
- मण्डावा पुलिस सभी वित्तीय अपराधों पर सख्त कार्रवाई कर रही है।