Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

NSS सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

NSS seven day special camp inauguration at Jhunjhunu college

न्यू राजस्थान बालिका पीजी कॉलेज में आयोजन

झुंझुनूं गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में
18 दिसंबर 2025, गुरुवार को सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

मुख्य अतिथि ने दी राष्ट्रसेवा की प्रेरणा

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया रहे, जबकि अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने की।

मुख्य अतिथि ने स्वयंसेविकाओं को NSS से जुड़कर राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने
NSS के प्रतीक चिन्ह, युवा शक्ति की क्षमता और योजना के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ

प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने स्वयंसेविकाओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि—

“हमें सदैव यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और सड़क संकेतों की जानकारी रखनी चाहिए।”

सात दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा

NSS प्रभारी पिंकेश ने सात दिवसीय विशेष शिविर के कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
वहीं अंजु सैनी ने शिविर में होने वाले कार्यों का दायित्व वितरण करते हुए छात्राओं को
पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

कविता और भाषण से सेवा भावना

स्वयंसेविकाओं ने कविता और भाषण के माध्यम से सेवाभाव और NSS की महत्ता पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

श्रमदान से जुड़ा द्वितीय सत्र

शिविर के द्वितीय सत्र में स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई कर
श्रमदान किया।

स्टाफ व स्वयंसेविकाएं रहीं मौजूद

इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में NSS स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।