ढूकिया हॉस्पिटल कैंपस में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गूंजा परिसर
झुंझुनूं, शहर के ढूकिया हॉस्पिटल कैंपस में संचालित राजस्थान नर्सिंग (RPBSS) परिसर में नर्सिंग छात्रों ने नववर्ष 2026 का उत्सव हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया। पूरा परिसर उत्सव के रंग में रंगा नजर आया।
दीप प्रज्वलन से हुई कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई। इसके बाद
संस्थान निदेशक दयानंद ढूकिया, सुंदर देवी, डॉ. मोनिका ढूकिया, डॉ. नितीन चौधरी, डॉ. विजय ओला, डॉ. रामनिवास स्वर्णकार, डॉ. ईरफान नजीर और डॉ. विवेक सिहाग ने दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
इस अवसर पर
नर्सिंग, पैरामेडिकल और आयुर्वेद पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं ने
नृत्य,
संगीत,
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया।
रंगोली और सजावट से सजा परिसर
परिसर को रंगोली, आकर्षक गुब्बारों और सजावटी सामग्री से सजाया गया, जिससे वातावरण अत्यंत आनंदमय और उत्साहपूर्ण बन गया।
अतिथियों ने साझा किए प्रेरक विचार
उपस्थित अतिथियों ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए
शिक्षा, संस्कार और सामाजिक मूल्यों पर अपने विचार साझा किए और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नववर्ष 2026 के लिए शुभकामनाएं
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने नववर्ष 2026 के लिए
सुख, समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस दौरान संस्थान के पदाधिकारी, शिक्षकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।