Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू: पचेरी कलां पुलिस ने गौ-तस्करी में एक आरोपी को पकड़ा

Jhunjhunu Pacheri Kalana police arrest cow smuggler, recover cows

झुंझुनू (पचेरी कलां), जिले में गौ-तस्करी पर कार्रवाई करते हुए पचेरी कलां पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चार गोवंश को मुक्त करवाकर घटना में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप को जब्त कर लिया।


गिरफ्तारी की पूरी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत के निर्देश पर, पुलिस उप अधीक्षक नोपाराम भाकर और थाना प्रभारी पचेरी कलां के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बोलेरो पिकअप (RJ18GC3096) का पीछा कर उसे सिघांनिया यूनिवर्सिटी के पास रोका। चालक ने अपना नाम मनोहर लाल पुत्र झाबरमल (जाट), निवासी गिडानिया, चिड़ावा बताया।


गोवंश की हालत और इलाज

बोलेरो पिकअप में चार गोवंश को बुरी तरह भरा गया था। पुलिस ने गोवंश को सुरक्षित मुक्त करवाकर पशु चिकित्सक से जांच और इलाज करवाया। थाना परिसर में चारों गोवंश को चारा-पानी की उचित व्यवस्था दी गई।


आरोपी का कबूलनामा

पुछताछ में आरोपी ने बताया कि मानसिंह जाट और संदीप गुर्जर ने उसे इन गायों को भरवाया। ये गायें गुड़गांव कटने के लिए जा रही थीं। आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है और उससे आगे की पूछताछ जारी है।


पुलिस का सख्त रुख

पचेरी कलां थाना ने आरोपी के खिलाफ गौ-तस्करी का मामला दर्ज कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।