शाकंभरी धाम पदयात्रा के दौरान खींवासर बस स्टैंड पर हुआ हादसा
झुंझुनूं। झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दुखद घटना सामने आई। पदयात्रा पर निकले पूर्व पार्षद पति को अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई। यह घटना स्टेट हाईवे-37 पर खींवासर क्षेत्र के बालाजी बस स्टैंड के पास हुई।
पदयात्रा के दौरान बिगड़ी तबीयत
गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी सुरेश रोलन ने बताया कि स्थानीय लोगों से सड़क पर एक व्यक्ति के बेसुध पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर व्यक्ति की पहचान चिड़ावा निवासी मनोज महमिया (45) के रूप में हुई।
मनोज की पत्नी अंजू महमिया चिड़ावा नगर पालिका की पूर्व पार्षद रह चुकी हैं।
अस्पताल में किया मृत घोषित
मनोज महमिया को एम्बुलेंस की मदद से गुढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।
सुबह शुरू हुई थी शाकंभरी धाम की पदयात्रा
परिजनों के अनुसार, मनोज बुधवार सुबह करीब 6 बजे चिड़ावा से लगभग 88 किलोमीटर दूर शाकंभरी धाम के लिए पदयात्रा पर निकले थे।
करीब 13 किलोमीटर आगे सोलाना के पास उनके जूते टूट गए थे, जिसके बाद उन्होंने अपने छोटे भाई को फोन किया।
बताया गया कि घटना से करीब एक घंटे पहले छोटा भाई उन्हें नए जूते देकर गया था।
इसके बाद मनोज लगभग 10 किलोमीटर आगे खींवासर बस स्टैंड के पास आराम करने के लिए रुके, जहां बैठे-बैठे अचानक गिर पड़े।
पारिवारिक पृष्ठभूमि
जानकारी के अनुसार, पत्नी अंजू महमिया चिड़ावा नगर पालिका के वार्ड नंबर 20 से पार्षद निर्वाचित हुई थीं।
दो से अधिक संतान नियम के तहत 24 सितंबर 2025 को उन्हें पार्षद पद से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
मनोज से पहले उनके पिता रतनलाल महमिया और माता का भी इसी वर्ष निधन हो चुका है।
परिवार में अब पत्नी अंजू महमिया, दो बेटियां, एक बेटा, छोटा भाई संजय और एक बहन हैं।