Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: झुंझुनूं में पट्टों की रजिस्ट्री व बबूल हटाने के निर्देश

Jhunjhunu Collector reviews patta registration and babool removal action

झुंझुनूं | झुंझुनूं जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सेवा शिविरों, मनरेगा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े कई अहम निर्देश दिए।


सेवा शिविरों के पट्टे रजिस्टर्ड करवाएं

कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ग्रामीण व शहरी सेवा शिविरों में जारी किए जा रहे पट्टों को रजिस्टर्ड भी करवाया जाए, जिससे लोगों को भविष्य में किसी प्रकार की कानूनी अड़चन का सामना न करना पड़े।


मनरेगा से हटेंगे विलायती बबूल

डॉ. गर्ग ने जिला परिषद सीईओ को निर्देश दिए कि नासूर बन चुके विलायती बबूल को मनरेगा योजना के तहत हटवाया जाए।
उन्होंने इसे पर्यावरण और खेती दोनों के लिए हानिकारक बताया।


मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के निर्देश

सीएमएचओ (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) को मौसमी बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए तेजी से कार्रवाई करने को कहा गया।
साथ ही लंबित यूडीआईडी कार्ड का जल्द निस्तारण करने के भी निर्देश दिए गए।


अपात्रों की पेंशन करें बंद

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत अपात्र व्यक्तियों की पहचान कर उनकी पेंशन तुरंत बंद करने के आदेश दिए गए।
यह निर्देश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपखंड अधिकारियों को दिए गए।


डिजिटल क्रॉप सर्वे में तेजी

डिजिटल क्रॉप सर्वे की प्रगति पर चर्चा करते हुए खेतड़ी उपखंड अधिकारी को कार्य में तेजी लाने के निर्देश मिले।
वहीं नवलगढ़ एसडीएम को समय पर निस्तारण करने पर शाबाशी दी गई।


‘गिव अप अभियान’ पर जोर

बैठक में गिव अप अभियान की समीक्षा करते हुए नए लक्ष्य पूरे करने और लाभार्थियों को प्रेरित करने के निर्देश भी जारी किए गए।