Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं पुलिस का एरिया डोमिनेशन: 147 अपराधी गिरफ्तार

Jhunjhunu police arrest criminals during area domination campaign

झुंझुनूं पुलिस का दो दिवसीय मेगा अभियान

झुंझुनूं जिला पुलिस ने 8-9 दिसंबर को एरिया डोमिनेशन अभियान चलाकर अपराधियों पर शिकंजा कसा। गठित पुलिस टीमों ने दो दिनों तक दबिशें देकर 147 अपराधियों/गैरसैया को गिरफ्तार किया। अभियान में 35 स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी8 ईनामी व एचएस अपराधी भी पकड़े गए।

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) ने बताया कि अभियान का उद्देश्य कानून व्यवस्था मजबूत करना और अपराधियों को सक्रिय होने से रोकना था।


चिड़ावा पुलिस ने भंडाफोड़ किया बावरिया चोर गैंग

पुलिस थाना चिड़ावा ने बड़ी सफलता हासिल कर अंतर्राज्यीय बावरिया महिला चोर गैंग का भंडाफोड़ किया। संगठित गिरोह बनाकर चोरी करने वाली 5 महिला आरोपी गिरफ्तार की गईं। गैंग विभिन्न राज्यों में सक्रिय थी।

थाना प्रभारी ने बताया कि गैंग के सदस्य संगठित तरीके से चोरी करती थीं और अब पूरे नेटवर्क का खुलासा हो रहा है।


गुढ़ागौड़जी: दो ईनामी अपराधी गिरफ्तार

थाना गुढ़ागौड़जी ने अवैध शराब, हत्या के प्रयास के तीन प्रकरणों में 10 हजार के ईनामी अपराधी विक्रम सिंह उर्फ सोनू को पकड़ा। सोनू कस्बा गुढ़ागौड़जी का निवासी है।

इसी थाने ने वन विभाग टीम पर हमला कर हरी लकड़ियों से भरी पिकअप छीनने वाले सचिन कुमार निवासी डूडी नगर तन भोड़की को भी गिरफ्तार किया।


सदर व सुल्ताना थाने की बड़ी कार्रवाई

थाना सदर झुंझुनूं ने तोड़फोड़, मारपीट, मोबाइल व रुपये छीनने के मामलों में 10-10 हजार के दो ईनामी अपराधी पकड़े। विकास निवासी दुड़िया को गुढ़ागौड़जी पुलिस और शाहिल उर्फ निटिया निवासी सीथल को सदर पुलिस ने दबोचा।

थाना सुल्ताना ने 4 पशुधन चोरी के 2 प्रकरणों में जाहिद और 14 वर्ष से फरार राजेंद्र को गिरफ्तार किया।


नवलगढ़: रात्रि चोरी के आरोपी पकड़े

थाना नवलगढ़ ने गांव झाझड़ में रात्री समय घर का गेट व बाइक तोड़ने के मामले में बबलू निवासी बामलास व पंकज निवासी खटकड़ को गिरफ्तार किया। घटना में ग्रामीणों को नुकसान हुआ था।

अभियान में 14 आबकारी अधिनियम5 अन्य अधिनियम व 60 शांतिभंग के आरोपी भी पकड़े गए।


थानों के अनुसार गिरफ्तारी आंकड़े

अभियान में थानों ने की उल्लेखनीय कार्रवाई:

थानागिरफ्तारियां
चिड़ावा12
बुहाना12
सिंघाना11
नवलगढ़11
सदर10
बगड़10

25 जघन्य व सामान्य अपराधी भी गिरफ्त में आए।


अभियान का मुख्य उद्देश्य

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कहा, “एरिया डोमिनेशन का उद्देश्य जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना है।” अभियान से:

  • अपराधियों को सक्रिय होने से रोका गया
  • भगोड़े व वांछित पकड़े गए
  • जनता में सुरक्षा भावना मजबूत हुई

एसपी बोले, “भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।”