झुंझुनूं। जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पिलानी और चिड़ावा थाना क्षेत्र में वर्ष 2019 में डकैती करने वाले और 20-20 हजार रुपए के ईनामी घोषित अपराधियों को पुलिस ने 6 साल बाद भिवानी (हरियाणा) से दबोच लिया।
अपराधियों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बच्चु सिंह उर्फ शेरसिंह उर्फ शेरू और अजय पुत्र रामबीर उर्फ महुवा के रूप में हुई है। दोनों पर डकैती के गंभीर प्रकरण दर्ज थे।
डकैती की वारदातें
- 27 नवंबर 2019: पिलानी थाना क्षेत्र के बेरी गांव में परिवार को बंधक बनाकर नकदी और सोने-चांदी के आभूषण लूटे गए।
- 30 दिसंबर 2019: चिड़ावा क्षेत्र के सुलताना गांव में हथियारों से लैस बदमाशों ने 12 लाख नकद और लगभग 40 लाख के आभूषण लूट लिए।
6 साल तक पुलिस को चकमा
पुलिस से बचने के लिए आरोपी बार-बार अपना नाम और ठिकाना बदलते रहे। यहां तक कि आयुर्वेदिक दवाओं की दुकान लगाकर रैकी करने का भी इस्तेमाल किया।
विशेष टीम की रणनीति
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर गठित टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए भेष बदलकर किराये के मकान लिए, चाय की दुकानों और ठेलों पर बैठकर रैकी की और सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
इन अथक प्रयासों से टीम को सफलता मिली और दोनों आरोपियों को भिवानी से पकड़ लिया गया।
पुलिस अधिकारियों का बयान
एएसपी देवेन्द्र सिंह राजावत और सीओ विकास धीधवाल के सुपरविजन में थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।