Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

कालिया को झुंझुनू पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्या के मामले में पुलिस थाना पचेरी कलां की कार्रवाई

झुंझुनू, 07.12.23 को परिवादिया संतोष देवी जाति गुर्जर निवासी पथाना पुलिस थाना पचेरीकलां ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि कल 6.12.23 की शाम को 6 बजे जगवीर पुत्र होंशियारसिह जाति जाट निवासी मोहनपुर ने आकर बताया कि तीन लोग धारदार हथियारो से पप्पु को घेरकर मार रहे है मेरे साथ चलो मै तुरंत उसकी स्कूटी पर बैठकर मौके पर पहुंची देखा कि मनोज उर्फ कालिया पुत्र भर्थाराम गुर्जर व राजवीर उर्फ धोलिया पुत्र जगदीश और उसका भाई चुनिया पुत्र जगदीश जाति गुर्जर निवासी पथाना मेरे पति को मार रहे थे जिनके हाथो मे हथियार थे । मेरे चिल्लाने व पुलिस बुलाने की सुनकर गालिया देते हुए तीनो भाग गए । हमने गांव से गाडी बुलाई और सिंघाना हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देखकर नारनौल ले जाने को कहा । नारनौल पहुंचने से पहले ही मेरे पति ने दम तोड दिया । आदि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया ।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये उच्च अधिकारियों के निर्देशन मे नामजद आरोपीगण की तलाश हेतु अलग अलग टीम गठित कर संभावित स्थानों पर तलाश की गई । पुर्व में घटना में लिप्त आरोपी सरजीत ऊर्फ सुशिया व राजवीर ऊर्फ धोलिया को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया । 04.112024 को आरोपी HS मनोज ऊर्फ कालिया पुत्र भरतसिह जाति गुर्जर उम्र 30 साल निवासी पथाना थाना पचेरी कलां को सब जेल खेतडी से प्रोडेक्शन वांरट प्राप्त कर गिरप्तार किया गया । आरोपी से अनुसंधान जारी है ।