गुढ़ा गौड़जी (झुंझुनूं), पुलिस थाना गुढ़ा गौड़जी के ग्राम भौड़की के पास लूट और मारपीट के मामले में चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में राजू मंडीवाल, सूरज, रोहित और अरविंद शामिल हैं। इनमें से तीन अपराधियों पर ₹5000-₹5000 के इनाम भी घोषित थे।
वारदात का विवरण
प्रार्थी अर्मेन्द्र सिंह निवासी पोसाना ने रिपोर्ट दी कि 28 जुलाई की रात करीब 11:30 बजे, वह अपनी स्विफ्ट कार RJ14 QC 7513 से नवलगढ़ की ओर जा रहा था। जैसे ही वह भौड़की के जमवाय माता गेट को पार कर शराब ठेके वाली गली में पहुंचा, वहां स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने उसकी गाड़ी को रोका।
आरोपियों ने लाठी और सरियों से गाड़ी में तोड़फोड़ की, मारपीट की, और गले की सोने की चेन, अंगूठी व जेब से ₹1000 छीन लिए। साथ ही ₹10,000 की महीने की वसूली न देने पर जान से मारने की धमकी दी।
घटना के बाद
डर के मारे पीड़ित मौके से भाग गया। करीब दो घंटे बाद परिजनों के साथ लौटने पर देखा कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त थी और ₹5,000 नकद व दस्तावेज भी गायब थे। आरोपियों ने पूर्व में होटल और धर्मकांटे पर भी धमकाकर वसूली की थी।
पुलिस कार्रवाई
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय और एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत के निर्देशन में वृताधिकारी राजवीर सिंह और थानाधिकारी राममनोहर की टीम ने भौड़की व उदयपुरवाटी से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी
- राजू मंडीवाल (28), रघुनाथपुरा
- सूरज (19), जीतरवालों की ढाणी
- रोहित (21), डुडी नगर भौड़की
- अरविंद (25), गढ़वालों का बास भौड़की
तीनों मुख्य आरोपी गुढ़ा गौड़जी थाने के टॉप-10 वांछित अपराधी हैं। इनकी गिरफ्तारी में AGTF टीम के अमित (कानि. 269) की विशेष भूमिका रही।