Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: झुंझुनूं पुलिस ने पकड़ा बाल अपचारी, 5 चोरियां सुलझीं

Jhunjhunu police solve theft cases, recover cash from juvenile

कोतवाली थाना पुलिस ने बाल अपचारी को निरुद्ध कर 22 हजार बरामद किए

झुंझुनूं पुलिस थाना कोतवाली ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए शहर में हुई 5 चोरियों का खुलासा किया है। पुलिस ने एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर उसके कब्जे से 22 हजार रुपये नकद बरामद किए।

3–4 दिनों से चोरियों से परेशान था शहर

पिछले कुछ दिनों से झुंझुनूं शहर में कालू मार्केट, शाहु वाला कुआं और रोड नंबर 01 स्थित वर्कशॉप में चोरी की वारदातें हो रही थीं। इससे शहर के व्यापारी और नागरिक चिंतित थे।

मुखबिर की सूचना पर मिली सफलता

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने गश्त और सीसीटीवी जांच तेज की। 22 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर काली टी-शर्ट पहने एक संदेहास्पद युवक को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने चोरी की वारदातें कबूल की।

5 वारदातों का खुलासा, नकदी बरामद

बाल अपचारी ने कबूल किया कि उसने कालू मार्केट, शाहु वाला कुआं और अंब्रेला होटल रोड पर स्थित वर्कशॉप समेत कुल 5 चोरियां की हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से 22,000 रुपये बरामद किए और आगे की कार्यवाही के बाद उसे बाल संप्रेषण गृह झुंझुनूं भेज दिया।

पुलिस की सख्ती से चोर गिरोह पर असर

पुलिस का मानना है कि इस कार्यवाही से शहर में सक्रिय चोरी गिरोह के हौसले पस्त होंगे और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।