Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

झुंझुनू पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

अपराधियो की धरपकड़ के लिए प्रदेश स्तर पर चलाये जा रहे अभियान के तहत सिंघाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जिले के टॉप टेन एवं डबल मर्डर के कुख्यात अपराधी विरेन्द्र गोठडी पुत्र रामकरण जाति गुर्जर निवासी गोठडी थाना नांगल चौधरी को भारी असला के साथ डूमोली खुर्द के पास जोहड़े से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी से 4 देशी कट्टे, 315 बोर, 6 जिन्दा कारतूस एंव 2 खाली कारतूस मौके से बारामद किया है। पुलिस अधिक्षक गौरव यादव ने बताया की कुख्यात अपराधी विरेन्द्र गोठडी गांव के आस पड़ौस के नवयुवक लडक़ो को हथियार उपलब्ध करवाकर हथियार चालने का प्रशिक्षण देता था एवं व्यापारियों व पैसें वाले लोगो को भय दिखाकर अवैध वसूली करना इसका मुख्य पेशा था और विरोध करने वालो की हत्या तक करवा देता था तथा लोगो में भय पैदा करता था जिसके डर से इसके विरोध में जनता के द्वारा अभियोग दर्ज करवाने का भय बना रहता था। गौरतलब है की 6 मई 2017 को मुकेश पुत्र हरीराम निवासी नयागांव को जयपाल पुत्र मामचंद निवासी डुमोली खुर्द भात के लिए बुलाने गया था की दोनो बाबा हीरामल मंदिर डुमोली खुर्द सिंघाना के सामने आपस में बात कर रहे थे। अचानक लोकेश, संदीप, विक्की, रोहन सहित 5-6 अन्य व्यक्ति जीप में तथा विरेन्द्र गोठडी, रंगलाल, कुलदीप एक बाईक पर पहुंचे तथा विरेन्द्र और रंगलाल ने मुकेश ओर जयपाल पर अंधाधुन फायरिंग कर दोनो की हत्या कर दी । इस प्रकरण में विरेन्द्र काफी समय से फरार चल रहा था। वही कुख्यात अपराधी विरेन्द्र गोठडी ने कुछ दिन पहले लोगो में भय पैदा करने के उददेश्य से अपने द्वारा मारपीट करने का एक विडियो भी वायरल किया था। अपराधी विरेन्द्र गोठडी पर सिंघाना, खेतड़ी, नांगल चौधरी सहित अलग-अलग थानो में 14 मामले दर्ज है। अपराधी विरेन्द्र गोठडी 5 मामलो में वांछित चल रहा था। आरोपी पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। यह जिले के टॉप टेन में से 8 वां अपराधी था जिसको पकडऩे में पुलिस सफलता हासिल की है।