पुलिस ने झुंझुनूं कस्बे में पैदल गश्त की
झुंझुनूं। जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कस्बे में पैदल गश्त कर सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की।
गश्त के दौरान बाजार, मुख्य मार्ग और संवेदनशील क्षेत्रों का जायजा लिया गया। टीम ने आमजन से संवाद कर सुरक्षा संबंधी फीडबैक भी प्राप्त किया।
शांति और सुरक्षा बनाए रखने पर जोर
डीएसपी ने टीम को निर्देश दिए कि शांति, कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता हो। नागरिकों को किसी भी असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई।
“हमारा उद्देश्य है आमजन को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाना।”
गश्त में शामिल अधिकारीगण
गश्त में शामिल प्रमुख अधिकारी थे—
- अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेन्द्र सिंह राजावत आरपीएस
- सिकाउ एएसपी राजवीर सिंह आरपीएस
- सीओ सीटी गोपालसिंह ढ़ाका आरपीएस
- शहर कोतवाल श्रवण कुमार पुनि
साथ ही अन्य अधिकारीगण और कार्मिक भी मौजूद थे।
नागरिकों से अपील
पुलिस ने नागरिकों से कहा कि गश्त के दौरान सहयोग बनाए रखें और किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत दें। यह पहल शहर को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने में सहायक होगी।