Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में अनैतिक गतिविधियों पर कसी नकेल, 17 गिरफ्तार

Jhunjhunu police raids hotels, cafes and spa centers

झुंझुनूं पुलिस का औचक अभियान, 218 ठिकानों की जांच

झुंझुनूं। जिले में अनैतिक गतिविधियों की रोकथाम और जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए झुंझुनूं पुलिस ने एक विशेष औचक चैकिंग अभियान चलाया। यह कार्रवाई कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के निर्देशन में जिलेभर के थानों की पुलिस टीमों द्वारा की गई।

कहां-कहां हुई कार्रवाई ?
अभियान के तहत जिले के 218 स्थानों — जिनमें होटल, ढाबा, कैफे, स्पा सेंटर, धर्मशाला, सराय और अन्य संदिग्ध स्थल शामिल थे — पर औचक चैकिंग की गई।

कितने गिरफ्तार ?
चैकिंग के दौरान 17 व्यक्तियों को संदिग्ध और अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई है।

कार्रवाई के मुख्य बिंदु:

  • होटल/धर्मशालाओं के रजिस्टर और आगंतुकों की पहचान की जांच।
  • सीसीटीवी फुटेज और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
  • बिना आईडी व संदेहास्पद परिस्थितियों में ठहरे व्यक्तियों से पूछताछ।
  • स्पा सेंटरों में मसाज की आड़ में चल रही गतिविधियों की निगरानी।

पुलिस की अपील:
झुंझुनूं पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को अपने आस-पास संदिग्ध गतिविधि या व्यक्तियों की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।