Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं पुलिस में बड़ा फेरबदलः कई थानाधिकारियों के तबादले

Jhunjhunu police major reshuffle, new station house officers posted

झुंझुनूं जिले में थानाधिकारियों, सीआई और एसआई स्तर पर तबादले

झुंझुनूं। पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं।
जारी की गई सूची में थानाधिकारियों, सीआई और एसआई के पदस्थापन में व्यापक बदलाव किया गया है।


थानाधिकारी स्तर पर तबादले

नई तबादला सूची के अनुसार—

  • मांगीलाल मीणा – पुलिस लाइन से झुंझुनूं सदर थाना
  • सुगन सिंहसिंघाना थाना
  • गोपाल लालसाइबर थाना झुंझुनूं
  • धर्मेन्द्र कुमार मीणागोठड़ा थाना
  • श्रवण कुमार नीलकोतवाली झुंझुनूं
  • बनवारी लालपचेरी कलां थाना
  • चन्द्रभानपिलानी थाना
  • रवीन्द्र कुमारसुलताना थाना
  • रामपाल मीणाउदयपुरवाटी थाना
  • रामनारायण चोयलमंडावा थाना
  • सुरेश कुमार रोलनगुढ़ागौड़जी थाना
  • अजय सिंहनवलगढ़ थाना

स्थानांतरणाधीन अधिकारियों की नई पोस्टिंग

  • राकेश कुमारखेतड़ी नगर थाना
  • महेंद्र कुमारमलसीसर थाना
  • रामेश्वर लालबुहाना थाना
  • शेर सिंहबिसाऊ थाना
  • मोहनलालखेतड़ी थाना

सीआई स्तर पर बदलाव

  • हरजिन्द्र सिंहअपराध सहायक, बगड़
  • रणजीत सिंह सेवदा (पिलानी सीआई)सूरजगढ़ थाना प्रभारी
  • राममनोहर लाल (गुढ़ागौड़जी सीआई)मेहाड़ा थाना प्रभारी
  • कस्तूर वर्मा (उदयपुरवाटी सीआई)पुलिस लाइन
  • राधेश्याम सांखलाअपराध सहायक, पुलिस लाइन
  • रणजीत सिंहत्वरित अनुसंधान निस्तारण सेल प्रभारी
  • संजय वर्मामहिला अपराध अनुसंधान सेल प्रभारी

एसआई स्तर पर तबादले और पदस्थापन

  • राजपाल (पचेरी कलां एसएचओ)बबाई थाना
  • सुभाषचंद्र (सदर झुंझुनूं)धनूरी थाना
  • ताराचंद (चिड़ावा)मुकुंदगढ़ थाना
  • कैलाशचंद्र (खेतड़ी)मंड्रेला थाना
  • कैलाशचंद्र (बबाई एसएचओ)अपराध शाखा
  • हेमराज मीणा (पुलिस लाइन)पीपली चौकी
  • रामनिवास (मंडावा)नवलगढ़ थाना
  • उमराव (बुहाना)गुढ़ा चौकी
  • सरदारमल (मुकुंदगढ़)डीएसटी प्रभारी
  • ओमप्रकाश (उदयपुरवाटी)पीसीआर प्रभारी
  • जितेंद्र कुमार (पिलानी)उदयपुरवाटी थाना
  • विष्णुदत्त (गुढ़ा)गाड़ाखेड़ा चौकी

प्रशासनिक स्तर पर असर

इस फेरबदल से जिले की कानून व्यवस्था और थाना प्रबंधन में नई ऊर्जा आने की उम्मीद जताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी तुरंत कार्यभार ग्रहण करें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय रहें।