Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में बिजली सप्लाई समय बदला, 7 दिन तक नया शेड्यूल

Jhunjhunu power supply schedule changed due to transformer fault

बबाई और मेहाडा जीएसएस से जुड़े कृषि उपभोक्ताओं पर असर

तकनीकी खराबी के कारण बदला बिजली शेड्यूल

झुंझुनूं, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के
400 केवी बबाई जीएसएस पर
220/132 केवी, 160 MVA पावर ट्रांसफार्मर में
आई तकनीकी खराबी के चलते
विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में
अस्थायी परिवर्तन किया गया है।


खेतड़ी नगर जीएसएस से होगी सप्लाई

अधीक्षण अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि—
खराबी के कारण
132 केवी जीएसएस बबाई एवं
132 केवी जीएसएस मेहाडा की
विद्युत सप्लाई अब
220 केवी जीएसएस खेतड़ी नगर से
संचालित की जाएगी।


कृषि उपभोक्ताओं के लिए नया समय

बबाई एवं मेहाडा जीएसएस से संचालित
सभी 33/11 केवी जीएसएस से जुड़े
कृषि उपभोक्ताओं को
अब निम्नानुसार बिजली आपूर्ति दी जाएगी—

पहला ब्लॉक:
शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक

दूसरा ब्लॉक:
रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक


7 दिन में ठीक होने की संभावना

विभाग के अनुसार—
उक्त पावर ट्रांसफार्मर की मरम्मत में
लगभग 7 दिवस का समय लग सकता है।
मरम्मत कार्य पूर्ण होते ही
पूर्व की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था
पुनः लागू कर दी जाएगी।


उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील

विद्युत विभाग ने
प्रभावित क्षेत्रों के
कृषि उपभोक्ताओं से
अपील की है कि
वे बदले हुए शेड्यूल के अनुसार
अपने कार्यों की योजना बनाएं
और विभाग को सहयोग प्रदान करें।