Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कुरैशी महासभा की जिला बैठक संपन्न, 22 जनवरी को सामाजिक सम्मेलन

Quraishi Mahasabha district meeting held in Jhunjhunu with members

झुंझुनूं, कुरैशी महासभा संस्थान, राजस्थान (पंजीकृत) की नवगठित जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को झुंझुनूं में आयोजित की गई।
बैठक में सभी नवगठित पदाधिकारियों का स्वागत और परिचय कराया गया तथा संगठन की आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष मोहम्मद अली खोखर की अध्यक्षता में हुआ।


22 जनवरी को होगा जिला स्तरीय सामाजिक सम्मेलन

प्रदेश सहसचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद जुबैर कुरैशी ने जानकारी दी कि
22 जनवरी को झुंझुनूं में जिला स्तरीय सामाजिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

सम्मेलन में प्रमुख रूप से इन विषयों पर फोकस रहेगा:

  • शिक्षा का प्रसार
  • नशामुक्ति अभियान
  • आसान निकाह की पहल
  • सामाजिक एकता
  • राजनीतिक जागरूकता

उन्होंने बताया कि सम्मेलन में युवाओं और महिलाओं के मुद्दों पर विशेष चर्चा की जाएगी।


संगठन को मजबूत करने पर मंथन

बैठक में जिला यूथ विंग अध्यक्ष अदनान खत्री एवं प्रदेश महासचिव शोएब खतरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जिले व प्रदेश के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों ने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने को लेकर अपने सुझाव साझा किए।


बड़ी संख्या में पदाधिकारी व समाजजन रहे मौजूद

बैठक में प्रमुख रूप से:

  • जिला सचिव बिलाल बडगुजर
  • यूथ विंग जिला सचिव जुबैर उर्फ जुबी
  • यूथ विंग जिला कोषाध्यक्ष फयूम कुरैशी
  • सलीम खोखर, शोएब दानका, रब्बानी सैय्यद, एजाज, जिब्रान सैय्यद, तौफीक सैय्यद, अब्दुल जब्बार, रफीक खोखर, गायस्कर, याकुब टेलर, युसुफ खोखर
  • मुफ्ती इमरान कासमी, अनवर सैय्यद, सादिक सैय्यद, मोहम्मद सब्बीर, हाशिम कुरैशी
  • मंडावा से इकबाल खत्री, नयासर से अब्दुल गनी, आजम बडगुजर
  • पार्षद तौफीक सैय्यद, पार्षद जुबैर सैय्यद, पूर्व पार्षद अयूब कबाड़ी

सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


सम्मेलन में बनेगी विकास की ठोस रणनीति

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी सामाजिक सम्मेलन में प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं प्रदेश प्रतिनिधि शामिल होंगे।
सम्मेलन के माध्यम से समाज के सर्वांगीण विकास के लिए ठोस रणनीति तैयार की जाएगी।