Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News – झुंझुनूं को 15 करोड़ की 50 से अधिक सड़कों की सौगात

Road construction project approved in Jhunjhunu under PWD scheme

झुंझुनूं, झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र को आज विकास की दिशा में बड़ी सौगात मिली है। क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र भांबू के निरंतर प्रयासों से राजस्थान सरकार द्वारा 15 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 50 से अधिक नॉन पेचेबल और मिसिंग लिंक सड़कों के निर्माण कार्यों को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की गई है।

इस स्वीकृति से झुंझुनूं शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों को भी जर्जर या अनुपस्थित सड़कों से मुक्ति मिलेगी और आवागमन सुगम होगा। यह स्वीकृति राजस्थान सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के माध्यम से दी गई है और संबंधित सड़कों पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।


विधायक भांबू ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

विधायक राजेंद्र भांबू ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि,

“यह मंजूरी मुख्यमंत्री की विकासपरक सोच का प्रमाण है। इससे झुंझुनूं के आमजन को राहत मिलेगी और क्षेत्र में नए आर्थिक व सामाजिक अवसर खुलेंगे।”


इन प्रमुख सड़कों का होगा डामरीकरण या पक्का निर्माण:

  • सेजा की ढाणी पंचायत भवन, अजाड़ी कलां से लाखना जोहड़
  • उतरासर से पातुसरी होकर ढेवा का बास
  • देरवाला से बाकरा रोड
  • हेजमपुरा से चिंचड़ोली
  • डेरियावाले बालाजी मंदिर के पास से रेखा वाली ढाणी की ओर
  • नरसिंहपुरा में सीसी सड़क और नाली निर्माण
  • लालपुर: पीपल स्टैंड से मोटाना धाम तक
  • मालसर से देवीपुरा वाया दोरादास जोहड़
  • चंद्रपुरा से आइकॉन कॉलेज होते हुए गुढा-झुंझुनूं
  • भड़ौंदा खुर्द: ठाकुरजी मंदिर से दयानंद के घर तक
  • सारी गांव: केहरपुरा सीमा से मालूपुरा
  • झुंझुनूं शहर: अरविंद पब्लिक स्कूल, समसपुरा रोड, आबूसर बस स्टैंड
  • SH-37 से मालसर
  • बगड़: मूलचंद चाहर से सरकारी स्कूल मंड्रेला रोड
  • तोगड़ा खुर्द: उचित मूल्य दुकान से मेघवाल बस्ती

नॉन पेचेबल सड़कों की लंबी सूची में शामिल हैं:

  • बगड़–इस्लामपुर–बड़ागांव
  • कासिमपुरा से कालेरी की ढाणी (शिवधाम)
  • झुंझुनूं–समसपुर–इस्लामपुर
  • SH-08 से खांगा का बास
  • उदावास से गाडोदिया की ढाणी
  • कुलोद कलां से कुलोद खुर्द
  • पातुसरी से बाकरा
  • तोगड़ा खुर्द से मैणास
  • लिंक रोड नयासर
  • सुलताना से खुड़ोत (वाया गोराना जोहड़)
  • चनाना से तारा का बास
  • गोवला से हांसलसर
  • सुलताना से पहाड़वा की ढाणी
  • किठाना–मनोता से ठिंचोली
  • मठ से प्रतापपुरा (संपर्क सड़क)
  • चनाना से बडसरा की ढाणी
  • बास नानग से अजाड़ी
  • अणगासर से भीमसर
  • बगड़–कासिमपुरा–नालवा
  • ढिगाल से बीबासर
  • नरसिंहपुरा से अजाड़ी खुर्द–पातुसरी