झुंझुनूं,जिले में लगातार जारी शीतलहर और मौसम विभाग के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों की स्वास्थ्य व सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ा निर्णय लिया गया है।
कक्षा 1 से 8 तक अवकाश बढ़ा
जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग के निर्देशानुसार झुंझुनूं जिले के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में
कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों का अवकाश अब 13 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।
अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अवकाश केवल विद्यार्थियों पर लागू होगा।
विद्यालयों के शिक्षक एवं अन्य स्टाफ पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुसार विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे।
ठंड से बच्चों को राहत
कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और गिरते तापमान को देखते हुए यह निर्णय बच्चों को शीतलहर के दुष्प्रभाव से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है।
जिले में आगामी दिनों में भी ठंड का असर बने रहने की संभावना जताई गई है।