Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू एसडीएम शैलेश खेरवा का हुआ तबादला

सुप्रिया होंगी उपखंड अधिकारी झुंझुनू

झुंझुनू, झुंझुनू उपखंड अधिकारी शैलेश खेरवा का तबादला बांसवाड़ा के घाटोल कर दिया गया है। सुप्रिया झुंझुनू की नई उपखंड अधिकारी होंगी उनको रामगढ़ शेखावाटी सीकर से झुंझुनू लगाया गया है। राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने शनिवार देर रात को तबादला सूची जारी की जिसमें 155 राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का स्थानांतरण या पद स्थापन किया गया है। इसी प्रकार ओम प्रकाश चंदेलिया को उपखंड अधिकारी मंडावा के रिक्त पद पर लगाया गया है। वही सूरजगढ़ में भी रिक्त चल रहे उपखण्ड अधिकारी के पद पर कविता गोदारा को लगाया गया है।