झुंझुनूं शहर डीएसपी ममता सारस्वत ने जरूरत मंद बच्चों को बांटी चप्पलें

शहर डीएसपी ममता सारस्वत ने बुधवार को अपने पति की स्मृति में श्राद्ध पर राजकीय सिटी स्कूल के जरूरत मंद बच्चों को चप्पलें बांटी। इस मौके पर डॉक्टर पवित्रा कटेवा ने बच्चों को टूथपेस्ट बांटे और दांतो का ख्याल रखने के उपाय बताए। इस मौके पर डीसीपी ने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता करना सक्षम लोगो की जिम्मेदारी है। ऐसे लोगो के सहयोग से ही सभी का जीवन स्तर सुधरेगा।