Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

झुंझुनूं शहर के बंद मकान में अज्ञात चोरो ने लगाई सेंध

शहर में एक बार फिर मोहल्ला खौरा में न्यू गेस्ट हाउस के पीछे बंद मकान में अज्ञात चोरो ने सेंध लगा दी। चोरो ने बंद मकान के सभी कमरो के ताले तोड़ सोने-चांदी के जेवरात, 25 हजार नगद सहित कीमती सामान पार कर दिया। मकान मालिक रोशन खान जो काफी समय से मुम्बई में रहकर वहीं व्यापार करता है। महीने दो महिने में रोशन खान का झुंझुनूं में आना जाना लग रहता है। दरअसल मकान मालिक की बेटी जो शहर में चुरू बाईपास पर अपने ससुराल में रहती है को जब अपने पिता रोशन की मुम्बई से आने की खबर मिली तो रविवार सुबह वह घर की साफ-सफाई करने के लिए आई तो मकान के ताले टूटे देख हक्का बक्का रह गई। जब अंदर जाकर देखा तो मकान के सभी कमरो के ताले टूटे हुए थें जगह-जगह समान बिखरा हुआ था। वहीं सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया।