Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू शहर में दुसरी बार अचानक हुई नगर परिषद की कार्रवाही से मचा हडक़ंप

अवैध काम्पलेक्सों व भवनों को सीज कर नोटिस चस्पा किया

नगर परिषद का कार्यभार संभालने के बाद शहर में दुसरी बार बड़ी कार्रवाही करते हुए आयुक्त अनिता खीचड़ के नेतृत्व में शहर में हो रहे अवैध निमार्ण कार्यो पर प्रशासन का डंडा चला। गुरूवार को दोपहर बाद नगर परिषद की और से हुई कार्रवाही में 5 अवैध काम्पलेक्स व भवन सीज कर नोटिस चस्पा किए गए। कार्यवाहक आयुक्त अनिता खीचड़ ने बताया कि शहर में अणगासर रोड़ पर नितेश बंका की दुकान, मंडावा मोड़ पर सुभाष मार्ग पर रामकुमारसिंह का भवन, शार्दुल कॉलोनी में सुभाषचंद्र गुप्ता का भवन वहीं मान नगर में जगदेव का भवन तथा रोड़वेज बस स्टैंड के पीछे की साइड में स्थित डॉ. प्राची कटारा पत्नी डॉ. राजीव कटारा की बिल्डिंग का अवैध रूप से निर्माण कार्य किए जाने पर उसको सीज कर नोटिस चस्पा किया गया। उक्त कारवाई के दौरान पुलिस का भारी जाप्त तैनात रहा। गौरतलब है की शहर में हो रहे अवैध निमार्ण को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी। कुछ दिन पहले डीएलबी जयपुर की टीम ने झुंझुनूं नगरपरिषद पहुंचकर शहर में हो रहे अवैध निमार्ण कार्यो पर कारवाई के निर्देश दिये थें। साथ ही पूर्व में सीज की गई बिल्डिंग मे कार्य चालू करने वालो पर कानूनी कारवाई के निर्देश भी दिये थें।