झुंझुनूं जिले में जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति, आईपीएस की अध्यक्षता में आज दिनांक 26 दिसंबर 2025 को अपराध गोष्ठी (क्राइम मीटिंग) का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य जिले की कानून-व्यवस्था, अपराध स्थिति और लंबित मामलों की गहन समीक्षा करना रहा।
वरिष्ठ अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी एवं सभी थानाधिकारी उपस्थित रहे। जिले में दर्ज अपराधों की संख्या और प्रकृति पर विस्तार से चर्चा की गई।
लंबित मामलों पर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश
एसपी बृजेश ज्योति ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी लंबित मामलों की जांच शीघ्र पूरी की जाए और दोषियों के खिलाफ त्वरित व सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जनता का भरोसा बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
महिला व बाल अपराधों पर विशेष फोकस
बैठक में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों पर विशेष चिंता जताई गई। ऐसे मामलों में संवेदनशीलता, त्वरित सहायता और कड़े कानूनी कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
अवैध कारोबार पर सख्ती
एसपी ने नशीले पदार्थ, जुआ-सट्टा, आबकारी, अवैध हथियार और असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही सक्रिय अपराधियों की निगरानी बढ़ाने पर भी जोर दिया।
गश्त और वाहन जांच होगी तेज
सभी थानाधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि वे प्रतिदिन सांयकालीन गश्त करें। रात्रि गश्त के दौरान अतिरिक्त पिकेट लगाकर पुलिस उपस्थिति बढ़ाई जाए। इसके साथ ही गाटर, काली फिल्म लगे वाहन और संदिग्ध वाहनों की सघन जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।