Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं एसपी ने किया खेतड़ी नगर व बबाई थानों का निरीक्षण

Jhunjhunu SP inspects Khetri Nagar and Babai police stations facilities

झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) ने शनिवार को खेतड़ी नगर और बबाई थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थानों की व्यवस्थाओं, लंबित प्रकरणों की प्रगति, अपराध नियंत्रण और जनता की शिकायतों के त्वरित निस्तारण की समीक्षा की।

थानों की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा

एसपी ने मालखाना, बैरिक, एचएम कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, मैस और थाना भवन का निरीक्षण किया।
उन्होंने निर्देश दिए कि थाना स्टाफ जनता की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता माने और ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करे।

अपराध नियंत्रण पर सख्त निर्देश

एसपी उपाध्याय ने पेंडिंग मामलों की जांच जल्द पूरी करने, संगठित अपराध पर अंकुश लगाने, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने और महिला व बच्चों से जुड़े अपराधों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
उन्होंने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अंतर जिला सीमा पर प्रभावी गश्त बढ़ाने पर भी जोर दिया।

गाडराटा मेले की व्यवस्थाओं का जायजा

निरीक्षण के बाद एसपी ने गाडराटा में चल रहे बाबा सुंदरदास मेले का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं, यातायात प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का गहनता से अवलोकन किया और पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को मेले में सतर्क रहकर सेवा देने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर कार्यवाहक वृताधिकारी खेतड़ी करण सिंह (RPS) व संबंधित थानाधिकारीगण भी मौजूद रहे।