झुंझुनूं, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर नव मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ने के उद्देश्य से झुंझुनूं जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत क्लस्टर कैंप आयोजित किए जाएंगे। यह आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) झुंझुनूं एवं संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के निर्देशानुसार किया जा रहा है।
सामाजिक सुरक्षा अधिकारी डॉ. निखिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग एवं ट्रांसजेंडर नागरिकों के लिए अलग-अलग तिथियों पर पंजीकरण कैंप लगाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक पात्र नागरिक मतदाता सूची में शामिल हो सकें।
कैंप की तिथियां और स्थान
- दिव्यांग नव मतदाता पंजीकरण कैंप: 29 दिसंबर 2025
- ट्रांसजेंडर नव मतदाता पंजीकरण कैंप: 06 जनवरी 2026
स्थान: कार्यालय ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, झुंझुनूं
विधानसभा क्षेत्र झुंझुनूं के समस्त पात्र दिव्यांग एवं ट्रांसजेंडर नागरिकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित तिथियों पर कैंप में उपस्थित होकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें।
अधिकारियों ने बताया कि इन कैंपों का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को मतदाता सूची से जोड़ना और मतदान के अधिकार को सशक्त बनाना है।