Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: युवती से जुडी बड़ी खबर: “मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना”

झुंझुनूं, हरियाणा के रेवाड़ी शहर में झुंझुनूं की रहने वाली 20 वर्षीय युवती निकिता ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।


होटल के कमरे में मिला सुसाइड नोट

पुलिस के अनुसार, निकिता झुंझुनूं जिले की निवासी थी और दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्माराम कॉलेज में बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा थी।
वह दिल्ली में किराए पर रह रही थी और सोमवार को ध्रुव होटल, रेवाड़ी में दोपहर करीब 3 बजे पहुंची थी। उसने कमरा नंबर 206 बुक किया और अकेली ठहरी हुई थी।

मंगलवार सुबह 11 बजे उसका चेक-आउट समय था, लेकिन वह नीचे नहीं आई। जब होटल स्टाफ ने फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला।
शक होने पर उन्होंने डायल 112 पर कॉल की। पुलिस मौके पर पहुंची और जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, तो निकिता पंखे से लटकी मिली।


सुसाइड नोट में लिखा — “मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना”

पुलिस को कमरे से एक एक पेज का सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था –

“मैं भविष्य के बारे में कोई निर्णय नहीं ले पा रही हूं। आगे क्या करूं, समझ नहीं आ रहा। मेरी नौकरी लगेगी या नहीं… मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना। मेरी दिमागी हालत ठीक नहीं है। मैं काफी दिनों से सोच रही थी, इसलिए मैंने रेवाड़ी का होटल चुना है।”

निकिता उस वक्त सफेद शर्ट और काली पैंट पहने हुई थी।


पुलिस जांच जारी

शहर थाना प्रभारी सीमा कुमारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि युवती मानसिक तनाव में थी और नोट में उसी कारण का जिक्र किया गया है।
फिलहाल पुलिस होटल स्टाफ से पूछताछ कर रही है और परिवार के आने के बाद शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा।


मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रश्न

यह घटना एक बार फिर युवाओं में मानसिक तनाव और करियर की चिंता को लेकर गंभीर सवाल उठाती है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मानसिक परेशानी की स्थिति में परिवार या विशेषज्ञों से संवाद करें, आत्महत्या कोई समाधान नहीं है।