राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन, नेशनल में जगह पक्की
झुंझुनू | श्रीगंगानगर में 27 से 30 दिसंबर तक आयोजित 15वीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में झुंझुनू जिले के खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया।
यह प्रतियोगिता राज्य स्तरीय चैंपियनशिप सत्र 2025–26 के अंतर्गत आयोजित हुई थी।
सुरेश कुमार को मिला सिल्वर मेडल
जिले की खेतड़ी तहसील के सुनारी गांव निवासी सुरेश कुमार चौधरी ने
F-54, F-55 और F-57 संयुक्त श्रेणी में भाग लेते हुए रजत (सिल्वर) पदक अपने नाम किया।
संयुक्त श्रेणी में मिला पदक
सुरेश कुमार ने अपनी व्यक्तिगत कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया, लेकिन संयुक्त कैटेगरी के कंबाइंड पॉइंट्स के आधार पर उन्हें सिल्वर मेडल मिला।
नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन
इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद सुरेश कुमार का चयन राष्ट्रीय स्तर की पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हो गया है, जो जिले और शेखावाटी क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
स्वर्ण जयंती स्टेडियम में कर रहे अभ्यास
सुरेश कुमार वर्तमान में स्वर्ण जयंती स्टेडियम, झुंझुनू में
कोच विशाल कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में नियमित प्रशिक्षण ले रहे हैं।
खिलाड़ी का बयान
सुरेश कुमार ने कहा—
“मेरे कार्यालय द्वारा खेलों के प्रति लगातार सहयोग मिलता रहा है। इसी सहयोग से मैं यह पदक जीत सका।”