Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

झुंझुनूं स्वर्णकार मंदिर परिसर में जल मंदिर का उद्घाटन

 जिला मुख्यालय स्थित स्वर्णकार मंदिर परिसर में जल मंदिर का उद्घाटन बुधवार को किया गया। जल मंदिर का उद्घाटन चंचलनाथ टीला के ओमनाथ महाराज व शांतिनाथ महाराज ने किया। इस अवसर पर ओमनाथ महाराज व शांतिनाथ महाराज का श्रीफल, शॉल व माला पहनाकर स्वागत किया। ओमनाथ महाराज ने कहा कि गर्मियों में ठण्डे पानी की सेवा से कोई बड़ा धर्म नहीं है। उक्त जल मंदिर का निर्माण पुष्करलाल की स्मृति में उनके सुपुत्र विनोद कुमार ने करवाया।