झुंझुनूं, वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत श्री गोपाल गौशाला में शनिवार को दो वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन समारोह पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, जिला कलक्टर रामावतार मीणा एवं अभियान प्रभारी संयोजक विश्वंभर पूनिया सहित कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
समारोह सुबह 11:30 बजे शुरू हुआ। इस दौरान अतिथियों ने गौशाला में नवाचारपूर्ण व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इसमें स्प्रिंकलर सिस्टम, बायोगैस प्लांट और कबूतर खाना जैसे प्रोजेक्ट शामिल थे। अतिथियों ने गौशाला समिति के प्रयासों की सराहना की और गौसेवा के महत्व पर प्रकाश डाला।
गौसेवा की मिसाल पेश की
पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने अपने हाथों से गायों को गुड़, हरा चारा, हरी सब्जियां और गेहूं की रोटियां खिलाकर गौसेवा का संदेश दिया। उन्होंने दो बार तुलादान भी किया—एक बार गुड़ और अन्य सामग्री से, दूसरी बार हरी चरी से।
समस्याओं को लेकर आश्वासन
गौशाला प्रबंधन समिति ने बिजली बिल में छूट के साथ-साथ जल उपयोग पर लगने वाले अधिक बिल को लेकर चिंता जताई। इस पर कैलाश चौधरी और जिला कलक्टर ने समाधान का भरोसा दिया।
मुख्य अतिथि एवं गणमान्य अतिथि
- कैलाश चौधरी (पूर्व केंद्रीय मंत्री)
- रामावतार मीणा (जिला कलक्टर)
- विश्वंभर पूनिया (अभियान प्रभारी संयोजक)
- प्रमोद खंडेलिया (गौशाला अध्यक्ष)
- डॉ. डीएन तुलस्यान (कार्यक्रम संचालनकर्ता)
- डॉ. शिवरतन (पशुपालन विभाग संयुक्त निदेशक)
- बनवारी लाल सैनी, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, और अन्य अतिथि
उल्लेखनीय मांग
गौशाला समिति ने राज्य सरकार से जल उपयोग बिल में राहत की मांग रखी।
अंत में
कार्यक्रम का संचालन डॉ. डी.एन. तुलस्यान ने किया और प्रमोद खंडेलिया ने आभार जताया। कार्यक्रम में कई गणमान्य नागरिकों ने भाग लेकर गौसेवा और जल संरक्षण को बढ़ावा देने का संदेश दिया।