Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में नहीं हो रही जन सुनवाई: सूचना देने के बावजूद नींद में अधिकारी, जनता को जान- माल का खतरा

Broken electricity pole with 11kV line in Jhunjhunu Ward 42, danger to public safety

झुंझुनू शहर के वार्ड 42 में खतरे की घंटी: टूटा बिजली पोल और धंसी सड़क बना हादसे को न्योता

झुंझुनू, शहर के वार्ड नंबर 42, श्री गोपीनाथ जी मंदिर के पास का इलाका इन दिनों जानलेवा खतरे से गुजर रहा है। यहां करीब सात दिन पहले एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बिजली का खंभा पूरी तरह टूट गया था, जिसके ऊपर से 11 केवी की हाई वोल्टेज लाइन गुजर रही है। लेकिन हैरानी की बात है कि बिजली विभाग को सूचना देने के बावजूद अब तक पोल को बदला नहीं गया है, जिससे स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश दोनों है।

हाई वोल्टेज लाइन से मौत का साया

स्थानीय निवासी और पूर्व पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह खींची ने बताया कि ट्रैक्टर की टक्कर के बाद खंभा पूरी तरह से झुक गया है और अब वह कभी भी गिर सकता है। इसके ऊपर से 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन गुजर रही है। अगर यह पोल गिरा तो पास की सड़क से गुजर रहे राहगीरों, वाहन चालकों और बच्चों की जान खतरे में पड़ सकती है।


एलएनटी नहर वाल्व के पास सड़क भी धंसी

इसी क्षेत्र में एलएनटी नहर वाल्व और सीवरेज चैंबर के पास वाली सड़क भी अंदर से खोखली हो चुकी है और एक बड़ा हिस्सा धंस चुका है। दिन-रात यहां से बाइक, स्कूटर, चार पहिया वाहन और राहगीर गुजरते हैं। ऐसे में कभी भी सड़क धंसकर कोई बड़ा हादसा हो सकता है।


जनता का सवाल: आखिर कब जागेगा प्रशासन?

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि इस मुद्दे पर तत्काल संज्ञान लिया जाए। अगर जल्द ही बिजली का खंभा नहीं बदला गया और सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो आने वाले समय में बड़ा हादसा होकर किसी की जान भी जा सकती है।


प्रशासन से मांग: तुरंत कार्रवाई करें

पूर्व पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह खींची ने प्रशासन, नगर परिषद और बिजली विभाग के अधिकारियों से तत्काल एक्शन लेने की मांग की है, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।