Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

शादी समारोह में फूड पॉइजनिंग, 75 हुए बीमार – सीएमएचओ करवागे खाने के सैंपल

Jhunjhunu News - झुंझुनूं शादी समारोह में फूड पॉइजनिंग के बाद सीएमएचओ टीम द्वारा लिए गए फूड सैंपल

झुंझुनूं जिले में शनिवार को एक गेस्ट हाउस में आयोजित शादी समारोह के बाद फूड पॉइजनिंग का बड़ा मामला सामने आया है। दूषित भोजन के सेवन से करीब 75 लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग तुरंत हरकत में आया और सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने फूड सेफ्टी टीम को मौके पर भेजकर जांच शुरू करवाई।

8 फूड सैंपल लिए गए, हलवाई से भी पूछताछ

सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि समारोह में परोसे गए भोजन पर संदेह होने पर टीम ने दूध, दही, पनीर, काजू कतली, मूंग दाल हलवा सहित कुल 8 सामग्री के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। टीम ने मौके पर खाना तैयार करने वाले हलवाई से भी विस्तृत जानकारी ली और भोजन बनाने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया।

शिकायत मिलते ही डॉक्टर घर-घर पहुंचे, 75 लोगों को दवा दी गई

शिव कॉलोनी और राजपूत कॉलोनी में फूड पॉइजनिंग की शिकायत मिलने पर डॉ. विनेश झाझड़िया को घरों में भेजा गया। यहाँ करीब 25 लोगों को हल्की उल्टी-दस्त की शिकायत पर दवाइयाँ दी गईं।

इसी इवेंट में उतरासर के करीब 40 लोगों को भी उल्टी-दस्त की शिकायत पर दवा दी गई। सभी लोग अब स्थिर हैं और किसी की हालत गंभीर नहीं बताई गई है।

10 लोग हॉस्पिटल में भर्ती, स्थिति नियंत्रण में

घटना के बाद करीब 10 लोग एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती हुए, जहाँ सभी की स्थिति नियंत्रण में है। स्वास्थ्य विभाग मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है।

आज घर-घर जाकर की जाएगी स्टूल सैंपलिंग

सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि सोमवार को अलग-अलग टीमों को घरों में भेजकर स्टूल व अन्य सैंपल लिए जाएंगे ताकि फूड पॉइजनिंग के सही कारणों की पुष्टि की जा सके।