Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu: वर्कशॉप आगजनी कांड: दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

Police investigate workshop arson site where luxury cars burned

दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अनिल कुमावत की धरपकड़ के लिए टीमें सक्रिय

झुंझुनूं शहर के चूरू बाइपास पर शनिवार देर रात वर्कशॉप में लगाई गई आग के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अनिल कुमावत के भाई विनोद कुमावत और भांजे निखिल कुमावत को गिरफ्तार कर लिया है।
मुख्य आरोपी अनिल और उसके अन्य साथी अभी फरार हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस की चार विशेष टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।

कांच की बोतलों में ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल

एफएसएल टीम और पुलिस जांच में घटनास्थल से कांच की कई बोतलें मिली हैं।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इन बोतलों में कैरोसीन या पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थ भरकर आग लगाने की योजना बनाई गई थी।
वर्कशॉप के अंदर भी 7 से 8 बोतलें मिली हैं।

सीसीटीवी कैमरे तोड़कर सबूत मिटाने की कोशिश

पुलिस ने वर्कशॉप के पीछे झाड़ियों में तीन टूटे हुए सीसीटीवी कैमरे भी बरामद किए।
इससे स्पष्ट है कि आरोपियों ने अपनी पहचान छिपाने और साक्ष्य नष्ट करने की कोशिश की।
अब पुलिस आसपास के अन्य कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

16 लग्जरी गाड़ियां खाक, भीड़ जुटी

आगजनी से वर्कशॉप में खड़ी 16 लग्जरी कारें जलकर राख हो गईं।
सुबह होते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत, सीओ सिटी गोपाल सिंह ढाका, सदर थानाधिकारी मांगीलाल मीणा, एसआई रामनिवास, और एफएसएल टीम ने पूरे दिन मौके पर निगरानी रखी।

पहले भी कर चुका है हमला: तीसरी वारदात

जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी अनिल कुमावत इससे पहले भी दो बार ऐसी घटनाएं कर चुका है।

पहली घटना – 14 नवंबर

इमरान भारू की स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने तब अनिल और साबिर को पाबंद किया था।

दूसरी घटना – 24 नवंबर

वर्कशॉप के बाहर खड़ी गाड़ियों में फिर से तोड़फोड़।

तीसरी घटना – शनिवार रात

वर्कशॉप में घुसकर आगजनी की गई, जिसमें 16 गाड़ियां जल गईं और एक रेस्टोरेंट पर भी पत्थर फेंके गए।

भाई की थड़ी पर चली कार्रवाई

इधर नगर परिषद प्रशासन ने पुलिस की मदद से आरोपी के भाई विनोद की सगिरा सर्किल स्थित अस्थाई थड़ी को हटाया।
थड़ी से फ्रीज और अन्य सामान जब्त किया गया।
अभियान के दौरान विनोद के परिजनों ने विरोध भी जताया।

पुलिस का आधिकारिक बयान

सीओ सिटी गोपाल सिंह ढाका ने बताया—

“दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है। मुख्य आरोपी अनिल कुमावत और उसके फरार साथियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। टीम लगातार काम कर रही है।”