झुंझुनूं, जिला परिषद की साधारण सभा 28 नवंबर को दोपहर 12:15 बजे जिला परिषद सभाभवन में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता संबंधित अधिकारियों द्वारा की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश चंद्र यादव ने बताया कि सभा में जिले से जुड़े कई महत्वपूर्ण विभागीय विषयों और जनहित के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
विभागीय समीक्षा और बिजली-पानी मुद्दों पर फोकस
बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही की पालना की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही—
- विद्युत आपूर्ति और बिजली संबंधित समस्याएं
- पेयजल आपूर्ति व जल-संबंधी मुद्दे
- सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के कार्यों की प्रगति
पर विस्तृत चर्चा होगी।
नरेगा की वार्षिक कार्य योजना पर होगा अनुमोदन
बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत वर्ष 2026-27 की वार्षिक कार्य योजना और श्रम बजट पर प्रस्तुति दी जाएगी तथा अनुमोदन किया जाएगा।
पंचायती राज विभाग से जुड़े सभी विषय होंगे शामिल
इस दौरान पंचायती राज विभाग को हस्तान्तरित पांचों विभागों की योजनाओं, उनके क्रियान्वयन और प्रगति पर भी विमर्श होगा।
साथ ही पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा और अनुमोदन किया जाएगा।
जनहित से जुड़े निर्णयों की उम्मीद
जिला परिषद की इस सभा में कई ऐसे मुद्दे उठाए जाएंगे, जिनका सीधा प्रभाव ग्रामीण विकास, पेयजल, बिजली और बुनियादी सुविधाओं पर पड़ेगा। आमजन को उम्मीद है कि बैठक में पारित निर्णयों से विकास कार्यों में गति आएगी।