Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू की बहु कमला रेगर ने प्रथम एशियन पैरा थ्रो बॉल चैंपियनशिप में फहराया देश का परचम

झुंझुनू, कम्बोड़िया की राजधानी फ्नोम पेन्ह में 28 से 30 मार्च तक आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय सीनियर पैरा थ्रो बॉल चैंपियनशिप में झुंझुनूं शहर की पुत्रवधू कमला रेगर पति अमरजीत ने कास्य पदक जीतकर पुरे देश का नाम रोशन किया है। कमला रेगर ने कंबोडिया देश में आयोजित हुई पैरा थ्रो बॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर कास्य पदक अपने नाम कर पूरे समाज व देश का नाम गौरवान्वित किया है। अपनी इस सफलता का श्रेय उज्जैन वाले बाबा उमाकांत जी महाराज व अपने सास- ससुर और पति को दिया l भारतीय पैरा थ्रोबॉल टीम की इस जीत पर वर्ल्ड पैरा थ्रोबॉल फेडरेशन की अध्यक्ष निर्मला रावत, भारतीय पैरा थ्रोबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. अल्बर्ट प्रेम कुमार, पैरा थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष कृष्ण कुमावत एवं सचिव सुबेंद्र कोठारी ने टीम को बधाई दी।