Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

झुंझुनूं की निशा ग्राती खेलेगी राजस्थान की टी 20 टीम में

एडवोकेट कृष्ण गुर्जर की बेटी और सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर की भतीजी है निशा

झुंझुनूं, पथाना गांव की बेटी निशा ग्राती 5 जनवरी 2025 से गोवा में आयोजित होने वाले टी 20 ट्रॉफी में राजस्थान की टीम में खेलेगी। निशा का राजस्थान की टीम में चयन होने पर निशा के पिता एडवोकेट कृष्ण कुमार गुर्जर एवं सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने सहित परिवार जनों और ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है। एडवोकेट कृष्ण कुमार की बेटी निशा के अंडर 23 राजस्थान टी 20 टीम में चयन की जानकारी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने ईमेल कर दी है। आर सी ए ने बताया है कि टीम 2 जनवरी को जयपुर से गोवा के लिए प्रस्थान करेगी। राजस्थान महिला टी 20 क्रिकेट टीम में निशा का चयन होने पर पैतृक गांव सहित जिलेभर में खुशी का माहौल है।