Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

झुंझुनू की दो बेटियों का नेशनल एथेलेटिक्स गैम्स में हुआ चयन

झुंझुनू, ज़िले के कुलोदखुर्द निवासी मंजु चौधरी का तीन किलोमीटर स्टेपलचेस में तथा देवरोड़ की सूचिका का 10 किलोमीटर दोड़ के लिये 38 वें नेशनल गेम्स में चयन हुआ है । अन्ना फाउंडेशन के सचिव डॉ कमल मीणा तथा कोच सुरेंद्र रेलवे ने बताया के 8 फ़रवरी से 13 फ़रवरी तक देहरादून में होने वाले इन गेम्स के लिए राजस्थान का प्रतिनिधित्व इन दोनों बेटियों द्वारा करना संपूर्ण जिले के लिए गर्व की बात है ।